पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को बीमा योजना का कार्ड एवं पायलट रन सेवा की हुई शुरुआत

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किये गए आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित गरीब परिवारों को बीमा योजना का कार्ड एवं पायलट रन की शुरुवात जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु द्वारा किया गया।  यह पायलट रन प्रदेश के 19 जिलों के साथ साथ जनपद में भी शुरू किया गया। पायलट रन का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने फीता काट कर किया।  इसके तहत गरीब परिवार अपना पांच लाख तक का मुफ्त इलाज जनपद के आयुष्मान भारत योजना के तहत चयनित सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में करा सकते हैं।

Image result for पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को बीमा योजना का कार्ड एवं पायलट रन की शुरुवात

इस बाबत आयुष्मान भारत योजना की पायलट रन की शुरुवात करते हुए। जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए। आयुष्मान भारत के अंतर्गत आज जिला अस्पताल को भी शुचिबद्ध किया गया है। इसके अंतर्गत आज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड में पंजीकृत होने का कार्ड जारी किया गया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रो में 73 हज़ार और शहरी क्षेत्रो में 26 हज़ार गरीब लोग इस योजना के अंतर्गत लाभान्नवित हो सकेंगे। इनको पांच लाख तक का मुफ्त इलाज सरकारी अस्पताल के साथ साथ कुछ निजी अस्पतालों में भी मिल सकेगा।

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के साथ साथ प्रदेश के 19 जिलों में आज आयुष्मान भारत बीमा के अंतर्गत पायलट रन की शुरुवात की जा रही है। इसमें देखा जायेगा की कौन कौन सी समस्याए आ रही हैं। उन्हें दूर किया जायेगा। आज 15 लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र दिया गया है।