चीनी सेना ने अगस्त के महीने में तीन बार की भारतीय सीमा में घुसपैठ, ITBP की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

खबरें अभी तक। चीन भारत सीमा विवाद काफी समय से जारी है। चीन हमेश दोस्ती का दावा करता है लेकिन उसकी चाल कुछ और ही बयां करती है। जानकारी के मुताबिक ITBP की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने अगस्त के महीने में तीन बार भारतीय सीमा में घुसपैठ की है।

Image result for चीनी सैना ने अगस्त के महीने में तीन बार की भारतीय सीमा में घुसपैठ, ITBP की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

चीन ने उत्तराखंड के बाराहोती में 6 अगस्त, 14 अगस्त और 15 अगस्त को घुसपैठ की। इस दौरान चीन की सेना PLA के सैनिक और कुछ सिविलियन, बाराहोती की रिमखिम पोस्ट के नज़दीक दिखाई दिए।

जानकारी के मुताबिक चीनी सैनिक करीब 4 किलोमीटर तक भारतीय सीमा के अंदर घुस आए थे। खबरें की मानें तो, जब 15 अगस्त को हमारा देश आज़ादी की सालगिरह मना रहा था। तब चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे थे। ITBP के कड़े विरोध के बाद चीन के सैनिक और उनके नागरिक वापस गए थे।

Image result for चीनी सैना ने अगस्त के महीने में तीन बार की भारतीय सीमा में घुसपैठ, ITBP की रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

चीन और भारत के बीच इससे पहले डोकलाम को लेकर विवाद हो चुका है। जहां पर 72 दिनों के लिए भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने थीं। हालांकि, इस विवाद को सुलझा लिया गया था। लेकिन इस दौरान माहौल पूरी तरह से गर्म था। दोनों देशों की सरकारें लगातार बॉर्डर पर शांति की बातें कहती रही हैं, हालांकि ज़मीन पर तस्वीर कुछ और ही नज़र आती है।