हरियाणा रोडवेज में 12वें दिन भी हड़ताल जारी

खबरें अभी तक रेवाड़ी में हरियाणा रोडवेज की हड़ताल 12वें दिन भी जारी है. वहीं अब ये धरना रेवाड़ी छोड़कर प्रदेशस्तर पर दिखाई देने लगा है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन संघ और रोडवेज वर्कर्स यूनियन ने घोषणा की है, कि कल से प्रदेश के सभी जिलों के डिपो पर दो घण्टे का धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपेंगे। दरअसल कर्मचारी यूनियन ने अपने ही जीएम लाजपतराय पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए हैं और कर्मचारी सरकार से जीएम का तबादला करने और जांच करने की मांग कर रहे है।

कर्मचारी लगातार आरोप लगा रहे है कि जीएम बीजेपी नेत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव के मंझले भाई है। इसीलिए वे अपनी मनमानी डिपो में चलाते है। उन्हीं की कार्य प्रणाली का नतीजा है कि जहां प्रदेश में रेवाड़ी डिपो चौथे स्थान पर था। अब उनकी कारगुजारियों के चलते ये डिपो 17वें स्थान पर चला गया है। बता दें कि जीएम पर होर्डिंग घोटाले के आरोप लगे हैं… और इन सभी आरोपों को लेकर कर्मचारी पिछले 4 माह से सरकार से जांच की मांग कर रहे है।