CBI ने GST के अधिकारी को सात लाख की रिश्वत लेते काबू किया

ख़बरें अभी तक। रोहतक में जीएसटी कार्यालय में सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर एंटी-इवेशन के सुपरिटेंडेंट को 7 लाख की रिश्वत लेेेतेे हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राईस मिलर राजकुमार जिंदल से रिश्वत मांंगी थी। आरोपी ने धान की खरीद, चावल की बिक्री के रिकॉर्ड मामले में पहले सम्मन किया था और बाद में जीएसटी का डर दिखाकर रिश्वत की मोटी रकम वसूल करने लगा।

बता दें कि CBI की तरफ से यह एक बड़ी कार्रवाही मानी जा रही है. इस अधिकारी की शिकायत CBI को की गई थी जिसके बाद यह कार्यवाही की.