भारत बंद के दौरान हुई बच्ची की मौत, सरकार ने उठाए सवाल

 ख़बरें अभी तक। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ आज विपक्ष के ‘भारत बंद’ के दौरान जाम में फंसने से एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने घटना पर पूछा है कि इस बच्ची की मौत का जिम्मेदार कौन है. वहीं जहानाबाद के एसडीओ परितोष कुमार ने बंद की वजह से बच्ची की मौत होने से इन्कार किया है उनका दावा है कि बच्ची को परिजन देर से ही लाये थे इसीलिये उसकी मौत हुई है.

वहीं जब इस मुद्दे पर मृतक के परिवार से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि समय से रहते अगर वाहन मिल जाता तो बच्ची की जान बच जाती. परिजनों ने बताया की दो दिन से गौरी की तबियत ख़राब थी जब आज अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ी तो हम लोग किसी तरह बंद के बावजूद नदी पार कर ऑटो से लेकर जहानाबाद अस्पताल लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.  बंद की वजह से ग्रामीण इलाके में वाहन नही चल रहे थे.