पूरे हरियाणा में आज मनाया गया काला दिवस

ख़बरें अभी तक। 5 सितंबर को हरियाणा रोडवेज की हड़ताल पर सरकार द्वारा एस्मा लगाने व कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किये जाने पर कर्मचारियों में रोष नज़र आ रहा है, हरियाणा रोडवेज जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले पूरे हरियाणा में आज काला दिवस मनाया जा रहा है और इसी के चलते यमुनानगर में भी हरियाण रोडवेज के कर्मचारियों ने काले झंडे हाथ में लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर सरकार के इस तानाशाही रविये पर अपना रोष प्रकट किया।

ज्वॉइंट एक्शन कमेटी के राज्य प्रधान हरिनारायण ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की 5 सितंबर की सांकेतिक काल थी उस काल के ऊपर सरकार ने जिस प्रकार से काले कानून ठोपे और एस्मा जैसे कानून का प्रयोग किया और उससे भी बढ़कर के ACS ने जो हमने आंदोलन शांतिपूर्ण किया उनकी भी गिरफ्तारी की गई और लाठीचार्ज और इस प्रकार के काले कानूनों के खिलाफ पूरे हरियाणा में आज काले झंडों के साथ काला दिवस हरियाणा रोडवेज का कर्मचारी मना रहा है।

जो सरकार ने इस शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए ऐसे हथकंडो का उपयोग किया इसके खिलाफ कर्मचारियों में रोष है और उस रोष को देखते हुए आज काले झंडों के साथ काला दिवस मना रहा है और आने वाले 15 तारिक को कुरुक्षेत्र के अंदर ज्वॉइंट एक्शन कमेटी की पांचों यूनियन मिलकर कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है और सम्मेलन में एक बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी जिसके लिए सरकार खुद जिमेदार होगी, हम सरकार से अपील करते है कि सरकार टेबल पर आकर 720 जो निजी बसे चलाने जा रही है वो परमिट वापिस ले और जो भी एस्मा के तहत्त करवाई की जा रही है उन तमाम कानूनों को विड्रॉ करे और सकरार अगर ऐसा नही करती तो सरकार के साथ रोडवेज का कर्मचारी आर पार की लड़ाई लड़ेगा।