पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस का आज भारत बंद

ख़बरें अभी तक। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस का आज ‘भारत बंद’ रहेगा. भारत बंद की अगुवाई यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी करेंगी. कांग्रेस का दावा है कि उन्हें 21 दलों का समर्थन है. कांग्रेस ने कहा कि बंद के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होगी. बता दें कि बंद का समर्थन करने वाले दलों में सपा, बसपा, डीएमके समेत 21 दल हैं. वहीं कर्नाटक सरकार ने बंद के चलते कल सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है. सरकारी दफ्तरों में भी छुट्टी रहेगी.

आज सुबह 8 बजे कांग्रेस राजघाट पर धरना देगी. इस दौरान प्रदर्शन में सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भी शामिल होने की संभावना है. भारत बंद से कई चीजों को बाहर रखा गया है. इसमें दवा की दुकान अस्पताल और एंबुलेंस को राहत दी गई है, ताकि मरीजों और तीमारदारों को किसी तरह की समस्या न हो. वहीं शिवसेना और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के इस बंद से किनारा कर लिया है.