पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर नूरपुर में कल बंद का आह्वान

ख़बरें अभी तक। महंगाई से निजात दिलाने का वादा कर केंद्र में सत्तासीन भाजपा सरकार ने महंगाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अजय महाजन का। आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है। रूपया आज डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह पड़ा हुआ है और इस सबके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो केंद्र सरकार है। आज हर वर्ग में मंहगाई को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है।

डीजल-पेट्रोल के दाम रुकने का नाम नहीं ले रहे है और इसी के खिलाफ केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे भारत में सोमवार को बंद का एलान किया जाएगा जिसके फलस्वरूप नूरपुर में भी भारत बंद होगा। उन्होंने कहा कि इस मंहगाई और पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दामों के खिलाफ एक रोष रैली का आयोजन होगा ताकि कुम्भ्करनी नींद में सोई इस सरकार को जगाया जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार ने सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाया था तो पेट्रोल और डीजल के इससे बाहर क्यों रखा गया। उन्होंने इसे भी जीएसटी के अंतर्गत लाने की मांग की ताकि इनके बढ़ रहे दामों पर अंकुश लगाया जा सके।