अब यूपी में चोरों को लगी शव चुराने की लत, देखें क्या है मामला

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कब्रिस्तान से शव चोरी का मामले सामने आया है. इस घटना के बाद लोग अब कब्रिस्तान में कब्र की रखवाली के लिए पहरा दे रहे हैं. सर्दियों की ठंड भरी रात में लोगों को डर है कि शव चुराने वाला कहीं उनके किसी अपने की कब्र से शव को निकाल न ले जाए.

लोगों की मानें तो घरों में तो चोरी होती ही है, लेकिन अब कब्रिस्तान से भी शवों की चोरी होने लगी है. बुलंदशहर के मिर्जापुर गांव के कब्रिस्तान में कई कब्र खुदी हुई मिली है, जिसके बाद लोग कब्रिस्तान में पहरा दे रहे हैं.

वहीं स्थानीय लोग इस बात की संभावना जता रहे हैं कि कब्रों से शवों को चुराकर उनके साथ तांत्रिक क्रिया की जा रही है. वहीं कुछ लोग लाशों की तस्करी कर उसे मेडिकल कॉलेज या मानव अंगों की तस्करी के लिए शवों की चोरी होने की बात कर रहे हैं. इस पूरी घटना में खास बात यह हैं कि कब्र से गायब हुए दोनों बच्चों के शव को सात दिन और 15 दिन पहले ही दफनाया गया था.

कब्रिस्तान में कुछ और भी कब्रों को खोदा गया था, लेकिन ये कब्र ज्यादा पुरानी थी इस वजह से उन्हें नहीं निकाला गया. बता दें कि बुलंदशहर में कब्र से शव निकालने का यह पहला मामला है. मामला सामने आने के बाद लोग कब्रों की रखवाली कर रहे हैं. इससे पहले भी कई जगहों से ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस का कहना है कि कब्र से शव चोरी करने के मामले में जो भी शामिल होगा वो जल्दी ही सामने आएगा.