फारुख नहीं चाहते की कश्मीर में शांति हो, मोदी की कोशिश में अड़ा रहे अड़ंगा

ख़बरें अभी तक। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला की लोकसभा-विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की धमकी पर  बीजेपी नेता राम माधव  हमला किया है. राम माधव ने आरोप लगाया कि फारुख ने हमेशा से ही जम्मू कश्मीर की जनता को धोखा दिया वे इस बार भी वो संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के हालातों को लेकर काफी गंभीर हैं लेकिन फारुख उनके प्रयासों में अड़ंगा लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

राम माधव ने कहा है कि अगर 35A के मुद्दे पर फारुख पंचायत चुनावों का बहिष्कार करना चाहते हैं तो उन्हें इस बात का भी जवाब देना पड़ेगा कि उन्होंने करगिल चुनावों में हिस्सा क्यों लिया था. बता दें कि बीजेपी महासचिव राम माधव के कश्मीर घाटी के दौरे के बाद जम्मू-कश्मीर में फिर से सरकार बनाने की अटकलें तेज हो गई हैं.