प्रिंस हत्याकांड को एक साल पूरे होने पर नम आंखों से किया याद

खबरें अभी तक। साइबर सिटी के बहुचर्चित प्रिंस हत्या मामले के एक साल बाद मासूम प्रिंस की पहली बरसी पर नम आंखों से उसे याद किया गया. प्रिंस की स्कूल में कई गयी बेरहमी से हत्या को नाट्य रूपांतरण के जरिये पेश किया गया. जिसके बाद प्रिंस की मां की आंखे फिर उसी दर्दनाक हादसे को याद करते हुए छलक पड़ी. वहीं इस दौरान हॉल में बैठा लोगों ने प्रिंस  को नम आंखों में भावभीनी श्रद्धांजलि थी. वही इस मामले आज मासूम प्रिंस के नाम से एनजीओ बनाया गया जिझक मकसद आने वाले समय मे किसीं और मासूम प्रिंस के साथ ऐसा न हो.

वहीं एनजीओ के फाउंडर वरुण ठाकुर की माने तो सीबीआई की जांच सही दिशा में जरूर चल रही है लेकिन हमारे देश मे व्यवस्थाएं लचर और ढीली है जिसके चलते पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिलने में सालों लग जाते है. जो कि सही नही है. आपको बात दें प्रिंस को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल प्रबंधन से कोई नहीं पहुंचा.