भूख हड़ताल पर गए हार्दिक की तबीयत बिगड़ी, राजनीति से जुड़े लोग मिलने पहुंचे

ख़बरें अभी तक। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पाटीदारों के लिए आरक्षण और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर लगातार अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे है. शनिवार को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान भी हार्दिक ने अनशन जारी रखा. आज उनके अनशन ने 15वें दिन में प्रवेश कर लिया है.

वहीं उनकी हालत को देखते हुए लोगों ने लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, द्रमुक नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा ने आज अस्पताल में हार्दिक से मुलाकात की और उनके प्रति समर्थन व्यक्त किया. हार्दिक 25 अगस्त से भूख हड़ताल पर हैं और स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

हार्दिक ने ट्वीट किया,‘शरद यादव जी मुझसे अस्पताल में मिलने आएं. उन्होंने समाजिक न्याय और किसानों के अधिकार के लिए मेरी लड़ाई का समर्थन किया. उनसे काफी प्रभावित हूं.’ उन्होंने राजा के अस्पताल पहुंचने की एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की और कहा कि द्रमुक ने उनको समर्थन दिया है.