देश का पहला जिला बनेगा पंचकूला जहां लगेंगे पैनिक बटन

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी के चलते प्रशासन ने अब पैनिक बटन की तरफ कदम बढ़ाया है। पंचकूला देश का पहला ऐसा शहर बनेगा, जहां पैनिक बटन की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।इसके साथ ही आग लगने व महिलाओं से छेड़छाड़ और बुजुर्गों के लिए भी विशेष बटन लगाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अगर मुश्किल में है, तो वह बटन दबाकर पुलिस की तुरंत ही मदद ले सकेगा। एक बटन दबाने पर पुलिस और दूसरे को दबाने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचेगी।

टैस्टिंग के लिए पहले 8 जगहों पर ही इसे लगाया जाएगा, जो कि अक्तूबर से किया जाएगा। इस पैनिक बटन को शहर के हर पार्क, बस स्टैंड, बस क्यू शैल्टर, सार्वजनिक स्थल, फैक्ट्रियों, मॉल्स, मार्केट और दुकानों में लगाया जाएगा। प्रशासन को उम्मीद है कि इस सिस्टम से महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा पुख्ता होगी। किसी भी वारदात को लेकर वह तुरंत ही पुलिस की मदद ले सकेंगी। बाकी के अपराधों से भी इस सिस्टम के जरिए राहत प्राप्त होगी। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है और जल्द ही लागू किया जाएगा।