स्वास्थ्य विभाग में कर्मचारियों को 2 महीने से नहीं मिली सैलरी

खबरें अभी तक। पानीपत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पिछले लगभग 2 महीने से नहीं मिली सैलरी जिससें विभाग के कर्मचारी निराश हैं इस कर्मचारियों के साथ मे डिप्टी सीएमओ भी शामिल हैं। जिनकी सैलरी अभी तक नही मिली हैं पिछले 2 महीने से पानीपत को नही मिल रहा हैं कोई मुख्य चिकित्सक अधिकारी जिसके कारण सभी कर्मचारियों की सैलरी रुकी हुई हैं।

पानीपत सामान्य हॉस्पीटल के 5 डिप्टी सीएमओ ,सीएमओ कार्यलय के 40 कर्मचारी ,20 कर्मचारी एन एच् एम जिन्हें अभी तक विभाग की और से सैलरी नही मिली हैं । सैलरी नही मिलने का कारण पानीपत में कोई भी सीएमओ नही हैं क्योंकि सरकारी खजाने में मुख्य चिकित्सक अधिकारी के हस्ताक्षर के बाद सैलरी मिलती हैं लेकिन पिछले सीएमओ डॉ संत लाल वर्मा का तबादला मेवात कर दिया गया था उसके बाद अभी तक कोई भी सीएमओ पानीपत सामान्य हिस्पिटल को नही मिला हैं।

डिप्टी सीएमओ डॉ नवीन सुनेजा का कहना हैं हमने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य कार्यलय को डिमांड ड्राफ्ट बनाने के एक पत्र लिख दिया हैं उनका कहना हैंकि जल्द ही सीएमओ जॉइन कर लेंगे।