क्या आप जानतें है HIV से जुड़ी ये पांच बातें

वर्षों से एचआईवी ‘ह्युमन इम्यूनो डेफिसियंशी वायरस‘ के बारे में पूरे विश्व में बहुत सी भ्रातियां फैली हुई हैं। कभी-कभी इन भ्रांतियों की ही वजह से ऐसी बीमारियों से लड़ना और भी मुश्किल हो जाता है। एड्स से जुड़ें तथ्यों को भी जानना उतना ही ज़रूरी है जितना कि इस बीमारी को समझना।

अब तक के हुए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि एच आई वी के मरीज़ को छूने से, उसके आंसू ,पसीने या सैलाइवा से एचआईवी नहीं फैलता। इसके अलावा एक ही वातावरण में सांस लेने से। एक ही टॉयलेट का इस्तेमाल करने से भी नहीं फैलता है।

एण्टी रेट्रोवायरल ड्रग्स से बहुत से एचआईवी के मरीजों की स्थिति में सुधार आया है लेकिन यह ड्रग्स बहुत महंगी हैं और इनका साइड एफेक्ट भी खतरनाक है।

एचआईवीरक्त के द्वारा फैलने वाला संक्रमण है इसलिए लोगों को लगता है कि यह मच्छरों के काटने से हो जाता है। ऐसा अभी तक सिद्ध नहीं हो पाया है

अगर पति और पत्नी दोनों ही एचआईवी पाज़िटिव हैं तो उन्हें सेफ सेक्स की ज़रूरत नहीं होती।
एचआईवी पाज़िटिव्स के लिए सेफ सेक्स बहुत ही ज़रूरी होता है इसलिस कांडोम का इस्तेमाल करें।

यह सच है कि ओरल सेक्स, सेक्स के दूसरे तरीकों से ज़्यादा सुरक्षित है लेकिन एच आई वी के साथ ओरल सेक्स करने पर एच आई वी के फैलने का खतरा रहता है इसलिए ओरल सेक्स के दौरान भी लेटेक्स बैरियर का इस्तेमाल करें।