उड़ते हुए हवाई जहाज की कॉकपिय में पति-पत्नी में हो रही थी थप्पबाजी, बड़ा हादसा टला

खबरें अभी तक। आप ने वैसे तो कई घटनाएं होते हुए देखा होगा लेकिन नए साल पर एक ऐसी हास्यात्मक घटना हुई कि आप भी सुन के हैरान हो जाएंगे. नए साल की शुरुआत में एक बड़ा विमान हादसा होने से बच गया. लंदन से मुंबई आ रहे जेट एयरवेज के विमान के पायलट आसमान में भिड़ गए. आरोप है कि पायलटों के बीच थप्पड़बाजी भी हुई. दिलचस्प बात यह है कि पायलट और सह पायलट आपस में पति-पत्नी हैं. यानी पति-पत्नी के बीच उस समय कॉकपिट में झगड़ा हुआ जब विमान हवा में था और उसमें तीन सौ से ज्यादा लोग सवार थे.

यह घटना उस समय हुई, जब जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 119 लंदन से उड़ान भरने के बाद मुंबई आ रही थी. जब विमान आसमान में था, तभी पायलट-सह पायलट के बीच लड़ाई हुई. हाथापाई के बाद पत्नी पायलट कॉकपिट से बाहर आ गई. इससे हड़कंप मच गया. हालांकि चालक दल के वरिष्ठ सदस्यों के समझाने के बाद महिला पायलट कॉकपिट में वापस गई. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

यह घटना एक जनवरी की है. जब विमान मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा, तो इस घटना की जानकारी जेट अधिकारियों की दी गई. इसके बाद दोनों पति-पत्नी को फौरन काम करने से बाहर कर दिया गया है. विमान में चालक दल सहित कुल 324 लोग सवार थे.

मामले में जेट एयरवेज ने कहा कि एक जनवरी 2018 को लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट 9W119 के पायलट और सह-पायलट के बीच गलतफहमी की वजह से विवाद हुआ था. हालांकि इसको जल्द ही सुलझा लिया गया. इसके बाद विमान को सुरक्षित मुंबई में उतारा गया. विमान में चालक दल के 14 सदस्य समेत 324 लोग सवार थे.

एयरलाइंस ने घटना की जानकारी DGCA को दे दी है. साथ ही पायलट और सह-पायलट को काम करने से रोक दिया गया है. मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है और जांच पूरी होने तक दोनों के काम करने पर रोक लगा दी गई है.

विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जेट एयरवेज के लिए यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सबसे अहम है. एयरलाइन सुरक्षा से समझौता करने वाले अपने कर्मचारियों के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाएगा.