हिमाचल प्रदेश:डिजीटल हुआ कुल्लु का सुल्तानपुर स्कूल

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू के मुख्यालय स्तिथ सुल्तानपुर कन्या स्कूल अब ऑन लाईन हो गया है। पाठशाला में आयोजित एक समारोह में कुल्लू की सुकन्या संस्था के संस्थापक राकेश उपाध्याय ने पाठशाला की बेब साईट का विमोचन किया तथा पाठशाला को ऑन लाईन सुविधा से जोड़ा गया। बेबसाइट के माध्यम से अब पाठशाला की सारी गतिविधियों लोगों को ऑन लाईन मिला करेगी। मिल जाया करेगी। ऑन लाईन सुबिधा से जुड़ने वाला यह कुल्लू जिला का पहला सरकारी स्कूल है।

स्कूल के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना डिजीटल इंडिया को लेकर अब आने वाले समय में हमें अपने आपको डिजीटल सुविधाओं से जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पाठशाला को डिजीटल करने के लिए जो भी खर्चा आया है उसे लोगों के सहयोग से ही इक्टठा किया गया है। प्रधानाचार्य का कहना है कि वर्तमान में स्मार्ट शिक्षा का जमाना है इसलिए हमें हर रोज सिखने की जरूरत है और रोज नई तकनीक की जानकारी हमें सीखनी होगी।