लघु सचिवालय में हरियाणा कर्मचारी महासंघ की ओर से किया गया प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर नारेबाजी की और सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान कंबोज ने बताया कि पिछले दिनों कर्मचारी महासंघ की स्टेट बॉडी के द्वारा सरकार से मीटिंग की गई थी, जिसमें सरकार ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सहमति जाहिर की थी। लेकिन अभी तक उन्हें लागू नहीं किया गया है, इन्हीं 12 सूत्रीय मांगों को दोबारा सरकार को याद करवाने को लेकर आज कर्मचारी महासंघ की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है।

ताकि विधानसभा सत्र से पहले सरकार द्वारा मानी गई 12 सूत्रीय मांगों को याद करवाया जा सके। वही बीते 5सितंबर को रोडवेज की हड़ताल के दौरान फतेहाबाद में गिरफ्तार किए गए हरियाणा रोडवेज के 40 कर्मचारियों की रिहाई को लेकर भी कर्मचारी महासंघ ने सरकार के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और विरोध दर्ज करवाया। कर्मचारियों का कहना था कि सरकार के द्वारा रोडवेज कर्मचारियों पर जो मामले दर्ज किए गए हैं उन्हें बिना शर्त वापस लिया जाए,कर्मचारियों ने एस्मा कानून को खत्म करने की मांग भी की। वही चेतावनी देते हुए कर्मचारी महासंघ ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया, तो आगामी15 सितंबर को करनाल में राज्य स्तरीय मीटिंग करके बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।