हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक में लगभग 60 महत्वपूर्ण मुद्दों को मिली स्वीकृति

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्वीकृति दी गयी। जिसमें नई फिल्म नीति, नगर निगम मेयर के सीधे चुनाव, शहीद सैनिकों के गोद लिए बच्चों को भी नौकरी व् ग्रामीण चौकीदारों की मानदेय दोगुना करने जैसे कई अहम् फैसले लिये गए।

बुधवार को चण्डीगढ़ में हुई हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक में लगभग 60 मुद्दों पर सहमति जताई गई बाद में पत्रकारों को जानकारी देते हुए राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने ये बताया की प्रदेश में आगामी नगर निगमों के चुनाव में मेयर सीधे चुने जाएंगे। जबकि इस से पहले निर्वाचित पार्षद मेयर का चुनाव करते थे। उन्होंने बताया की राज्य सरकार ने  शहीद सैनिकों के गोद लिए बच्चों को भी नौकरी देने पर सहमति व्यक्त की है। इसी प्रकार क्लास 1 और 2 रैंक के सेना अधिकारीयों के बच्चों को भी एक्सग्रेशिआ के तहत क्लास 2 की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

राज्य मंत्री ने बताया की प्रदेश की कला संस्कृति और भाषा को प्रोत्साहन देने के लिए नयी फिल्म नीति को मंज़ूरी दी है। जिसके तहत प्रदेश में शूट हुई, प्रदेश के कलाकारों द्वारा अभिनीत, निर्देशित, निर्मित होने वाली या प्रदेश के सामाजिक सांस्कृतिक व् धार्मिक पहलु को प्रदर्शित करती अन्य भाषा की वर्ष में 12 फिल्मों को विशेष अवार्ड दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस नीति से प्रदेश में फिल्म मैत्री माहौल तैयार होगा और प्रदेश में रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।

राज्य मंत्री ने बताया की प्रदेश की खेल नीति में भी संशोधन किया गया है। जिसमें कैश अवार्ड के लिए खेल की नयी श्रेणियां शामिल की गयी हैं।  इसमें यूथ ओलिंपिक में गोल्ड और सिल्वर मैडल लाने वाले को क्रमशः 2 करोड़ और 1 करोड़ रूपए के इनाम दिए जाएंगे। राज्य मंत्री ने बताया की 1857 की क्रांति में अंग्रेज़ों के दमन का शिकार हुए रहणोत गांव के विकास के लिए विकास ट्रस्ट की स्थापना को मंज़ूरी प्रदान की गयी है। जिसके तहत इस गांव को विशेष दर्जा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस गांव में विशेष रूचि है इसलिए सरकार गांव के प्रत्येक परिवार को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने पर विचार कर रही है।