यहां देखिए कुल्लू की पुरातन संस्कृति, खान पान और पुरानी रीतियां

मनाली के ढूंगरी में सुबह माता हडिम्बा की पूजा अर्चना की गई और इस दौरान विंटर कार्निवाल के मुख्यातिथि वन, परिवहन और युवा सेवा मंत्री गोविंद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। गोविंद ठाकुर ने माता हडिम्बा का आशीर्वाद लिया और विंटर कार्निवाल के लिए महिला मंडलो की झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

वही, हडिम्बा मन्दिर से लेकर मनाली माल रोड तक सेंकडो महिला मंडल की महिलाओं ने झांकी प्रस्तुत की. इस दौरान महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से कुल्लू की पुरातन संस्कृति, खान पान और पुरानी रीतियों को दिखाया। जिसका माल रोड पर सैलानियों ने खूब आनंद उठाया। इस दौरान मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि विटंर कार्निवाल हमारा सर्दियों के मौसम में मनाएं जाने वाले उत्सवों में से एक हैं और आने वाले समय में प्रयास किया जाएगा कि विटंर कार्निवाल से मनाली के पर्यटन कारोबार को भी वढ़ावा मिले ओर हम इस ओर प्रयासरत हैं।