अब रोटा वायरस से नहीं होगी बच्चों की मौत

खबरें अभी तक। बिजनौर के स्वास्थय विभाग ने डेढ़ माह से छः माह के बच्चों को डायरिया से बचाने के लिये रोटा वायरस के लिए वैक्सीन का विकल्प निकाल लिया है। डीएम अटल कुमार रॉय ने जिला महिला अस्पताल पहुँचकर इसका उद्घघटान करते हुये डेढ़ माह के बच्चों को ड्राप पिलाकर जिले में शुभारंभ किया है।

दरअसल डायरिया से हो रही बच्चों की मौत को लेकर सरकार चिंतित थी पहले रोटावायरस वैक्सीन प्राइवेट अस्पतालों में ही उपलब्ध थी जो मनमानी कीमत वसूल रहे थे जिस कारण गरीब परिवार के बच्चे इस वैक्सीन से वंचित हो रहे थे पोलियो ड्राप की भांति रोटावायरस की पांच बूंदे तीन बार में बच्चों को पेंटावैलेंट वैक्सीन के साथ दी जाएगी । जिससे डायरिया से होने वाली मौतों में कमी आएगी । जिले में लोगों को जागरुक करने का जिम्मा यूनिसेफ ने संभाला है । जो आशा आंगनवाड़ी के माध्यम से परिवारों में मोबिलाइ ईजेक्शन का कार्य करेगी ।