रेवाड़ी: स्टाफ नर्सों ने भी शुरू किया धरना-प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। जैसे-जैसे चुनावों का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे एक के बाद एक विभागों के कर्मचारी भी अपनी मांगों को लेकर मुखर होते दिखाई देने लगे हैं और कर्मचारियों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं।आज प्रदेशभर में रोडवेज की हड़ताल के साथ नर्सिंग स्टाफ ने भी सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर समय रहते सरकार नहीं जागी तो उनका यह आंदोलन और अधिक तेज होगा। नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठी इन स्टाफ नर्सों का कहना है कि वे भी दूसरे कर्मचारियों की तरह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार है कि कुंभकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं है।

पिछले वेतन आयोग में भी सरकार ने उनकी अनदेखी की। मगर अब वे चुप नहीं बैठेंगी। उन्होंने कहा कि अभी तक यह सांकेतिक धरना है। अगर सरकार ने फिर भी कोई गौर नहीं किया तो उनकी यह आंदोलन और अधिक तेज होगा। इनकी प्रमुख मांगे हैं कि उनके पे ग्रेड में वृद्धि की जाए। साथ ही यूनिफार्म एलाउंस देने के अलावा नाईट एलाउंस भी दिया जाए। वहीं जो कर्मचारी हायर एजुकेशन पूरी कर चुकी हैं, उन्हें इंक्रीमेंट दिया जाए।