स्टाफ नर्स वेतन विसंगतियों को लेकर करेंगी बड़ा आंदोलन

ख़बरें अभी तक। चरखी दादरी: वेतन विसंगति व अन्य मांगों को लेकर बुधवार को दादरी के सरकारी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने दो घंटे का वर्क सस्पेंड किया। नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल परिसर में धरना दिया। इस दौरान मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। नर्सिंग स्टाफ द्वारा हड़ताल किए जाने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दादरी के एकमात्र नागरिक अस्पताल में आज सुबह स्टाफ नर्सों ने विभिन्न मांगों को लेकर काम छोडक़र धरना व प्रदर्शन किया। अस्पताल गेट के समक्ष धरने पर बैठी नर्सों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के प्रधान निर्मला देवी ने कहा कि प्रदेश भर की स्टाफ नर्स सरकार से अनेकों बार वेतन विसंगती सहित कई मांगों को पूरा करने की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों का सिर्फ झूठा आश्वासन मिलता रहा है। उनकी प्रमुख मांगों  में पे-ग्रेड पर 4200 से 4600 रुपए करने, नर्सिंग अलाउंस 7200 रुपए, वाशिंग अलाउंस 1800 रुपए, रिक्स अलाउंस 53000 रुपए करने सहित प्रमोशन पॉलिसी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे कार्य छोडक़र बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। स्टाफ नर्स की हड़ताल के कारण मरीजों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।