कोहरे और ठंड ने दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेने की रद्द , ये है नाम

खबरें अभी तक। पिछले कई दिनों से देश के उत्तरी भागों में ठंड और कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली में कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. दिल्ली आने-जाने वाली 21 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 59 ट्रेनें देरी से चल रही है.

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसकी वजह से आज दिल्ली से आने और जाने वाली 59 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं 13 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 21 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेनों की आवाजाही रुकने से यात्रियों को काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है.

 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम झारखंड के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. बिहार के कुछ जगहों पर और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग जगहों पर मध्यम से घना कोहरा रह सकता है. दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और उत्तर राजस्थान पर अलग-थलग जगहों पर शीत लहर और जमीनी ठंड रह सकती है.