बिजली विभाग कार्यालय के खस्ता हाल, असुरक्षित भवन घोषित होने के बावजूद देनी पड़ रहीं हैं सेवाएं

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश को बिजली पैदा करने के लिए देश में जाना जाता है और सबसे अधिक राजस्व सरकार को बिजली से प्राप्त हैं। लेकिन चम्बा की तस्वीर कुछ और ही बयां करती हैं। चम्बा ज़िला से 72 किलोमीटर दूरी पे स्थित तीसा उपमण्डल का बिजली विभाग कार्यालय खस्ता हालत में हैं। तीसा के एक मात्र बिजली विभाग के कार्यालय में तीन तीन इंच तक बड़ी बड़ी दरारें पड़ गयी हैं और विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को इस असुरक्षित भवन में ही काम करना पड़ रहा हैं। जिससे खतरा चौबीस घंटे बना रहता हैं कि कब भवन गिर जाए और कब कोई बड़ा हादसा हो जाए। इस भवन को उपमण्डल प्रशासन ने भी असुरक्षित भवन घोषित कर दिया हैं।

जिसमें एसडीएम तीसा की अगुवाई में एक टीम का गठन हुआ था। जिसके वाद इस टीम ने अपनी रिपोर्ट डीसी चम्बा को सौंपी थी। जिसके बाद एसडीएम तीसा ने इस भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया था। लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के स्टाफ को इस असुरक्षित भवन में अपनी सेवाएं देने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।

वहीं दूसरी और तीसा के बिजली विभाग एसडीओ रोशन सिंह का कहना हैं कि भवन खस्ता हाल हैं। जिसको एसडीएम साहब ने असुरक्षित घोषित किया हैं। लेकिन हमें कुछ नहीं कर सकते जब तक सरकार आदेश नहीं देती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता खतरा तो बहुत हैं भवन का। लेकिन हमारे हाथ में कुछ नहीं हैं। काम करने में भी डर लगता हैं।