चारा घोटाला: पिता लालू को कल सजा का इंतजार तो बेटे तेजस्वी को कोर्ट का नोटिस

खबरें अभी तक। लालू यादव के लिए यह वक्त बेहद कठिनाईयों  से भरा है क्योंकि चारा घोटाला केस में दोषी करार राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित सभी दोषियों को कोर्ट कल (गुरुवार को) सजा सुनाएगी. रांची की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले में लालू समेत 16 लोगों को दोषी ठहराया है. रांची के वरिष्ठ वकील बिंदेश्वरी पाठक के निधन के बाद वकीलों की मांग पर कोर्ट ने कल तक के लिए सजा का ऐलान टाल दिया है.

इसके अलावा सीबीआई की स्पोशल कोर्ट ने राजद नेता और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद और राजद प्रवक्ता मनोज झा को कोर्ट की अवमानना को नोटिस भेजा है. कोर्ट ने तीनों राजद नेताओं को 23 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.

सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को दोषी ठहराया है. दोषी करार दिये जाने के कुछ ही देर बाद उन्हें रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था.

इससे पहले इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को कोर्ट ने बरी कर दिया गया है. 23 दिसंबर को कोर्ट चारा घोटाले केस में फैसला सुनाया और लालू समेत 16 आरोपियों को दोषी करार दिया गया, जबकि सात को बरी कर दिया गया.

सजा के ऐलान से पहले रांची में मंगलवार से ही गहमगहमी का माहौल है. फैसले के दिन लालू के साथ तेजस्वी यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, रामचंद्र पूर्व समेत पार्टी के 50 के करीब विधायक भी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पटना स्थित लालू के आवास पर उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फैसले को लेकर पल पल अपडेट लेते दिखे थे.