कारगिल में कड़ाके की ठंड, पारा शून्य से 20.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा

खबरें अभी तक जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के कारगिल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और बुधवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 20.6 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया.  मौसम विभाग ने कहा कि ठंडी हवाएं चलना जारी रहेंगी.

जम्मू शहर में भी 4.3 डिग्री सेलिसियस तापमान के साथ मौसम की सबसे ठंड रात रही. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में गुरुवार और शुक्रवार को तेज ठंडी हवाएं चलने की बात कही है.

मौसम विभाग के अनुसार, पहलगाम में तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ और गुलमर्ग में शून्य से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जबकि बटोटे में दो डिग्री, बनिहाल में शून्य, भदरवाह में 0.1 डिग्री और उधमपुर में तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.