कांग्रेस का नया फरमान, चुनावों में टिकट चाहिए को सोशल मीडिया पर हो सक्रिय

खबरें अभी तक। चुनावो को लेकर कांग्रेस ने अपना प्लान बनाना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मीडिया सेल ने एक नया फरमान जारी करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय होंगे. इतना ही नहीं मीडिया सेल ने फॉलोअर्स की संख्या भी तय कर दी है. जिसके लिए 15 सितंबर तक की समय सीमा तय है जिससे पहले टिकट के दावेदारों को रिपोर्ट देनी होगी.

बता दें कि टिकट के दावेदारों के साथ-साथ मौजूदा विधायक और प्रदेश पधादिकरियों से भी सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता की रिपोर्ट मांगी गई है. इसमें  फेसबुक पेज पर 15 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स जबकि ट्विटर पर पांच हज़ार फॉलोअर्स होने चाहिए इसके आलावा व्हाट्सएप के ग्रुप भी होने चाहिए जिसमें बूथ लेवल के कार्यकर्ता जुड़े हों.