गुरूग्राम में हुई हाईटेक सिटी बस सर्विस की शुरूआत, ई टिकटिंग समेत जीपीएस सुविधाओं से है लैस

ख़बरें अभी तक। गुरूग्राम में लोगों को हरियाणा सरकार ने तौहफा दिया है. गुरूग्राम में  हाईटेक सिटी बस सर्विस की शुरूआत हो गई है. इन बसों को सीएम मनोहर लाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस बस सर्विस से गुरूग्राम शहर में ट्रैफिक और जाम से निजात मिल सकती है. बता दें कि पहले चरण में एक रूट पर 23 बसों उतारा गया है।

इन बसों में खास बात ये है कि ये इनमें ई टिकटिंग की सुविधा बस में उपलब्ध होगी. साथ ही इन बसों को जीपीएस के जरिए ऐप के साथ जोड़ा है, जिससे ऑनलाईन बसों की लोकेशन के साथ बस में सवारियों को देखा जा सकता है।

वही इन बसों के शुरू होने के बाद गुरूग्राम से सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि गुरूग्राम की ये एक लंबी मांग थी जो आज पूरी हो रही हैं। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बस में दौरा भी किया.

बता दें कि ये बसें लोगों को छुट्टी वाले दिन 18 मिनट और वर्किंग डे पर 8 मिनट के अंतराल के बाद मिलेगी.