समय से पूर्व चुनावों की अटकलों के बीच टीआरएस ने बुलाई 25 लाख लोगों की महारैली

खबरें अभी तक। काफी समय से देश में एक साथ चुनाव होने को लेकर कई तरफ की बातें की जा रही है। इस कड़ी में अटकलों के बीच तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस ने आज एक बड़ी रैली का आयोजन किया है। रैली से पहले संभावना जताई जा रही है कि 6 महीने पहले ही तेलंगाना में विधानसभा भंग कर चुनाव का एलान हो सकता है। ऐसे में मुख्यमंत्री केसीआर के भाषण पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Image result for टीआरएस ने बुलाई 25 लाख लोगों की महारैली

Image result for टीआरएस ने बुलाई 25 लाख लोगों की महारैली

रैली के लिए रंगारेड्डी जिले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के हर जिले से इस रैली में करीब 25 लाख लोग पहुंच सकते हैं। टीआरएस ने इस रैली को प्रगति निवेदन सभा का नाम दिया है। इस रैली की आयोजन 2000 एक की जमीन पर होगा। जनसभा से पहले आज दोपहर को कैबिनेट की बैठक भी होनी है। रैली के आयोजन को देखते हुए कहा जा रहा है कि राज्य में इतने ज्यादा लोग आज तक इकट्टठे नहीं हुए हैं।

मुख्यमंत्री केसीआर का कार्यकाल मई 2019 में पूरा हो रहा है। ऐस में तेलंगाना में चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराए जाने की संभावना है।