निजी स्कूल बसों में ओवरलोडिंग के मामलों पर उठे सख्त कदम

ख़बरें अभी तक। निजी स्कूल बसों में ओवरलोडिंग के मामलों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग हमीरपुर ने सख्त कदम उठाने के लिए योजना बनाई है। विभाग के द्वारा जिला के 180 निजी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी करते हुए ओवरलोडिंग न करने की हिदायत दी है और ऐसा मामला पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। आरटीओ हमीरपुर वीरेन्द्र शर्मा ने निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूलों को चेताया है कि नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिंकजा कसा जाएगा।

आरटीओ हमीरपुर वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला के 180  निजी स्कूलों को नोटिस जारी करके फरमान जारी किए है कि स्कूल बसों में सारी औपचारिकताएं पूरी करें और ओवरलोडिंग न की जाए। उन्होने कहा कि आगामी दिनो में पूरे जिला भर के निजी स्कूलो की बसों की औचक चैकिंग की जाएगी ताकि बच्चोकी सुरक्षा में कोताही न बरती जा सके।