वन विभाग की टीम वन माफिया को पेड़ों का कटान करते हुए भी दबोचा

खबरें अभी तक। शिलाई वन मंडल रेणुका की बालीकोटी बीट में वन माफिया द्वारा चीड़ के हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है। वन विभाग ने मौके से काटे गए सात पेड़ों के 41 स्लीपर बरामद किए।

वन विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को पेड़ों का कटान करते हुए भी दबोचा। वन विभाग की टीम ने पेड़ों के स्लीपर कब्जे में ले लिए हैं। बता दें कि शिलाई के इलाके में वनों के अवैध कटान के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

वन माफिय के हौसले बुलंद हैं। कुछ दिन पहले ही कफोटा बीट में देवदार के 18 स्लीपर बरामद किए गए थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभ प्रभात ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। बता दें कि इससे पहले शिलाई के खलांडो बीट के जंगल में वन काटुओं ने बेशकीमती देवदार के 33 पेड़ काटे थे। मामले में वन विभाग ने पुलिस थाना शिलाई में भी मामला दर्ज करवाया है।