रेप पीड़ित महिला ने न्याय ना मिलने पर आग लगाकर की आत्महत्या

खबरें अभी तक। यूपी के सीएम योगी जी महिलाओं की सुरक्षा के लिये बड़े बड़े वादे करते हैं। लेकिन यूपी में महिलाओं की हकीकत इससे बिल्कुल जुदा है। यूपी में रेप पीड़ित महिलाएं न्याय की आस में दम तोड़ रहीं हैं। ताजा मामला शाहजहांपुर जिले का है। जहां पर एक महिला पिछ्ले 6 महीनों से रेप की शिकार हो रही थी और जब उसे न्याय नहीं मिला तो आज पीड़ित महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित महिला का पति अपनी पत्नी के साथ थाने गया था। रेप और धमकी की शिकायत करने लेकिन अफसोस कि पुलिस ने सिर्फ ये कहकर उन्हे थाने से चलता कर दिया कि पुलिस तुम्हारे साथ है तुम डरो मत। काश उस दिन अगर पुलिस ने FIR लिख कर गिरफ्तारी कर ली होती तो आज योगी के रामराज्य में एक रेप पीड़ित महिला को आग में स्वाहा नहीं होना पड़ता।

ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले का है। जहां पर परौर थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। क्यूंकि वो पिछ्ले 6 महीनों से रेप और धमकियों की शिकार हो रही थी। जब महिला को न्याय मिलता नही दिखा तो थक हारकर आज उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। पीड़िता के अनुसार उसी के गांव के विनय कुमार, मुकेश यादव और प्रमोद यादव ने मिलकर उसके साथ रेप किया और दबंगो ने महिला को धमकी दी की अगर किसी को बताया तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जान से मार देंगे। जब पीड़ित की पुलिस ने भी मदद नहीं की और लगातार धमकियों से परेशान होकर आज पीड़ित महिला ने घर में ही मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल कर आग लगा ली। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई है।

उधर पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वो गरीब है और दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसकी बीबी और बच्चे यहीं गांव में रहते थे। जब उसकी बीबी के साथ रेप की घटना हुई तो उसने फोन कर अपने पति को आप बीती सुनाई। जिसके बाद पति दिल्ली से शाहजहांपुर आया और अपनी पत्नी के साथ थाने गया था। रेप और धमकी की शिकायत करने। लेकिन अफसोस कि पुलिस ने सिर्फ ये कहकर उन्हे थाने से चलता कर दिया कि पुलिस तुम्हारे साथ है तुम डरो मत। काश उस दिन अगर पुलिस ने FIR लिख कर गिरफ्तारी कर ली होती तो आज योगी के रामराज्य में एक रेप पीड़ित महिला को आग में स्वाहा नहीं होना पड़ता। जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि महिला लगभग 90% जली हुई थी। जब उसे अस्पताल लाया गया था इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

जिले के पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी।