राहुल की मानसरोवर यात्रा, 2 दिन तक रुकने का कार्यक्रम

खबरें अभी तक। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी चीन के रास्ते कैलाश मानसरोवर पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी पहले यहां से चीन के बीजिंग रवाना होंगे. इसके बाद वह बीजिंग से लहासा और फिर सागा जाएंगे. राहुल सागा में करीब एक या दो दिन तक रुकेंगे. जिसके बाद मानसरोवर की ओर बढ़ेंगे. बता दें कि मानसरोवर की ऊंचाई समुद्र तल से करीब 15,060 फीट तक है. राहुल गांधी वहां पर एक बेस कैंप में ही रुकेंगे.

बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान राहुल खुद को जनेऊधारी हिंदू, शिवभक्त बता चुके हैं. राहुल रुद्राक्ष की माला भी पहनते हैं, जो गुजरात मे प्रचार के आख़िरी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र भी आई थी.