सीएम योगी सुबह 11 बजे पहुंचेंगे विधानसभा सत्र

खबरें अभी तक। सीएम योगी आज सुबह 11 बजे विधानसभा सत्र में पहुंचेंगे जहां वे विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. वहीं इससे पहले गुरुवार को समाजवादी पेंशन योजना का मामला गूंजा। समाजवादी पार्टी ने सरकार से जानना चाहा था कि क्या समाजवादी पेंशन योजना बंद कर दी गई है? सरकार ने जवाब भी दिया लेकिन सरकार के जवाब से असंतुष्ट एसपी के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए.

प्रश्नकाल में एसपी के सदस्य नरेंद्र सिंह वर्मा ने सरकार से सवाल किया कि क्या समाज कल्याण मंत्री बताएंगे कि प्रदेश में समाजवादी पेंशन योजना बंद कर दी गई है? यदि हां, तो इसके क्या कारण हैं? क्या सरकार इसका निराकरण कर पात्र महिलाओं को पेंशन देने पर विचार करेगी? अगर नहीं, तो क्यों.

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने लिखित जवाब में बताया कि समाजवादी पेंशन योजना बंद नहीं की गई है… 27 जुलाई, 2017 को जारी पुन: शासनादेश के द्वारा सत्यापन के लिए माह सितम्बर तक का समय निर्धारित किया गया था.