ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में आया बिजली संकट

ख़बरें अभी तक। पूरे देश को बिजली सप्लाई करने वाले हिमाचल प्रदेश में ही अब बिजली संकट गहराने लगा है। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में बिजली संकट की मार उद्योगपतियों के स्थानीय लोगों को झेलनी पड़ रही है औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिदिन 4 से 5 घंटे अघोषित बिजली कट विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं जिसके कारण उद्योगपतियों को प्रतिदिन करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में लग रहे बिजली कटों को लेकर स्थानीय लोगों व उद्योगपतियों में खासा रोष देखा जा रहा है उन्होंने सरकार से बिजली आपूर्ति सही करने की मांग की है और सरकार को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही क्षेत्र में बिजली की समस्या से उन्हें निजात नहीं दिलाई गई तो वह आने वाले समय में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस बारे में हम जब हमने लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष हरवंश पटियाल से बात की तो उन्होंने कहा है कि उद्योगपति हिमाचल में इसलिए अपने उद्योग लगा रहे हैं कि यहां पर बिजली 24 घंटे उपलब्ध है और सरकार दावा भी करती है कि उन्हें बिजली 24 घंटे दी जाएगी उन्होंने कहा है कि लेकिन लगातार लग रहे अघोषित बिजली कटों से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में करोड़ों रुपए का नुकसान उन्हें झेलना पड़ रहा है उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द ही उन्हें आ रही बिजली की समस्या से निजात दिलवाई जाए। इस बारे में जब हमने बिजली बोर्ड के एक्सईएन अमित से बात की तो उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण यह घोषित बिजली कट लगाए जा रहे हैं उन्हें कहा है कि 2 महीने तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठीक कर दी जाएगी।