आर्थिक संकट समेत कई चुनौतियां !

खबरें अभी तक। सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यलय में कहा की. उनके सामने आर्थिक संकट समेत कई चुनौतियां हैं और इन चुनौतियों से पार पाते हुए उनकी सरकार आगे बढ़ेगी और राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के आर्थिक संकट ये कैसे निपटना है। इसके लिए पूरा प्लान बनाया जा रहा है और केंद्र सरकार से भी उदार वित्तीय मदद मांगी जाएगी, और बेल आउट पैकेज की कोशिश की जाएगी। सीएम जयराम ने कहा कि राज्य पर इस समय 46 हजार 500 करोड़ रूपए का कर्ज है. और इससे पार पाना चुनौती है, इसके लिए वे अपने दिल्ली दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा कर चुके हैं और उन्होंने इसके लिए विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है, साथ ही सीएम ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में राजनीतिक लाभ के लिए कई घोषणाएं की और शिलान्यास किए। जिससे वित्तीय हालात खराब हुए है। इसके साथ CRPF कैम्प पर फिदायीन आतंकी हमले में मारे गए सैनिकों और उनके परिवार के प्रति मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने संवेदना जताई है।