एससी / एसटी कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ख़बरें अभी तक। केंद्र सरकार द्वारा लागु किये गए एस सी / एस टी कानून की जहां  हर ओर आलोचना की जा रही है वहीं आज ताजनगरी आगरा में भी सवर्ण और ओबीसी समाज के लोगों ने एकत्र होकर जन चेतना यात्रा निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दरअसल पूरा मामला केंद्र सरकार द्वारा एस सी / एस  टी कानून को बनाये जाने के विरोध में सवर्ण और ओबीसी समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और साथ ही सरकार से कोर्ट के आये फैसले का पालन करने की मांग की, लोगों का साफ़ तोर पर कहना था कि इस सरकार ने जो कानून बनाया है वह समाज को बाटने वाला कानून है जिससे समाज का हर तबका आहत है चाहे वह एससी ओबीसी सवर्ण कोई भी जाति  का व्यक्ति हो सरकार को अपना ये कानून बदलना चाहिए अन्यथा हम आने वाले 2019  के चुनावों में इस सरकार को इसके किये का जवाब देने को तैयार है.