अब ये पूर्व खिलाड़ी सिखाएंगे IPL टीम को गेंदबाजी के गुर

खबरें अभी तक। पूर्व भारतीय कोच गैरी कर्स्टन और हाल में संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें टूर्नामेंट के लिए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का क्रमश: बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच बनाया गया है. लीग के दौरान कर्स्टन और नेहरा टीम के मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे. कर्स्टन ने पिछले हफ्ते अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. आईपीएल टीम के साथ यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा. इससे पहले 2015 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स को कोचिंग दे चुके हैं.

बता दें कि संन्यास लेने के बाद आशीष नेहरा हिंदी कमेंट्री करते हुए दिख रहे हैं. लेकिन अब वह आरसीबी के गेंदबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे. इस टीम के कप्तान विराट कोहली ही हैं. अभी तक आईपीएल में आशीष नेहरा डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला करते थे. हालांकि संन्यास के वक्त उन्होंने साफ कर दिया था कि वह अगले सीजन इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. आईपीएल में हैदराबाद की टीम से जुड़ने से पहले आशीष नेहरा दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.