सहकारी बैंक ने राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की

खबरें अभी तक। नोटबंदी पर लगाए आरोप के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक बैंक ने मानहानि का आरोप लगाया है। गुजरात के अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (जिसके निदेशकों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल हैं) के चेयरमैन अजय पटेल ने एक अदालत में राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ मानहानि की शिकायत दायर की। मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने बैंक में नोटबंदी के दौरान पांच दिनों में ही देश भर में सबसे अधिक रकम जमा होने के बारे में कांग्रेस के बयान को लेकर दायर इस मामले में आगे सुनवाई से पहले आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत और जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने शिकायतकर्ता को 17 सितंबर को अदालत में मौजूद रहने के निर्देश भी दिए।

Image result for सहकारी बैंक ने राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की

इस साल जून में सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में सूचना के अधिकार कानून के तहत मिली कथित सूचना का हवाला देते हुए पत्रकारों से कहा था कि आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के पांच ही दिन में इस बैंक में 745.58 करोड़ रूपए के बराबर के पुराने पांच सौ और एक हजार के नोट जमा हुए थे। यह देश के सभी 370 ऐसे बैंकों में से सर्वाधिक रकम थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि बैंक के चेयरमैन पटेल स्वयं भाजपा के नेता है और शाह के बेहद करीबी हैं। गुजरात के अहमदाबाद तथा राजकोट समेत कुल 11 सहकारी बैंकों में इस अवधि के दौरान 3,118.51 करोड़ के पुराने नोट जमा हुए थे।