एंबुलेंस में बच्चे की मौत का मामले पर बोले सुभाष बराला

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा के दौरान फंसी एंबुलेंस में बच्चे की मौत का मामला लगातार गहराता जा रहा है। जिसके चलते परिजन न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। बच्चे के परिजन आज बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से मिले और आपबीती सुनाई। जिसके बाद सुभाष बराला ने कहा कि यह घटना बहुत ही संवेदनशील है और हमें ऐसी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए और रास्ता जरुर देना चाहिए था। वहीं पूरे मामले में जांच चल रही है बच्चे का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया गया है। इस मामले में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जरूर होगी।

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि मामला संवेदनशील है और हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एंबुलेंस में कोई अमरजनसी हो सकती है। रास्ता नहीं दिया गया है और परिजनों ने भी बताया कि उन्होंने खुद भी रास्ता मांगा था. पूरे मामले में जांच चल रही है। बच्चे का दोबारा पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। इसमें पुलिस की गलती है या किसी और की जांच के बाद ही सामने आ जाएगा और जिसकी भी गलती पाई जाएगी। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई जरूर होगी।