तमसा तट पर पहुंची स्वर्गीय अटल जी की अस्थि, अटल घाट की हुई घोषणा

ख़बरें अभी तक। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से नवाजे गए स्वग्रीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश बलिया से चल कर मऊ जिले के तमसा नदी के पावन तट पर अमर नाथ सेवा समिति की ओर से स्वग्रीय अटल जी की अस्थि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और अमर नाथ सेवा समिति की ओर गाय घाट का नाम परिवर्तित करके अटल घाट का प्रस्ताव रखा गया और भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग्यविजय राय व् घोसी लोक सभा के सांसद हरिनरायन राजभर को ज्ञापन सौंपा। वहीं मंच से अमर नाथ सेवा समिति के निर्देशक प्रदीप सिंह ने अटल घाट के संदर्भ प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया और मांग किया की तमसा तट पर अटल जी की स्मृति  में शासन और प्रशासन की तरफ से एक भव्य घाट बनाया जाय ताकि भारत रत्न स्वग्रीय अटल जी की जीवन पर उपरांत याद किया जा सके।

वहीं भाजपा घोसी सांसद हरिनरायन राजभर व् भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गविजय राय ने कहा की अटल घाट का निर्माण यहां कराया जायेगा। ताकि भारत रत्न स्वर्गी अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इस पर्व पर जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु और पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हंस राज यादव, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, मुख्य लेखाधिकारी गुफरान भाई, हौसला प्रसाद उपाध्याय, आनंद कुमार सिंह, अजय सिंह, आनंद गुप्ता, सशिमल, राम शक्ल चौहान और उमेश सिंह आदि लोगो ने भी श्रद्धांजलि दिया। संकलप पूर्व यात्रा बलिया से चलकर रतनपुरा बुलैरी आदि स्थानों पर होते हुए अस्थि कलश मऊ पहुंची।  भाजपा कार्यालय पर अस्थि कलश पहुंचने के उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए यह यात्रा मोहम्दाबाद गोहना होते हुए आजमगढ़ को रवाना हो गई।