आने वाले साल 2018 में मेटल सेक्टर में हो सकती ज्यादा तेजी

खबरें अभी तक। साल 2018 में मेटल सेक्टरमें तेजी होने की सम्भावना ज्यादा है! बता दें कि इस साल सेंसेक्स-निफ्टी ने करीब 28 फीसदी रिटर्न दिए हैं. कई सेक्टर ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है जबकि कुछ सेक्टर को झटका भी लगा है. यहां हम 2017 के मेटल सेक्टर के कुछ आंकड़े.

2017 में मेटल सेक्टर ने जोरदार रिटर्न दिया है. मेटल इंडेक्स में इस साल 46.5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मेटल कंपनियों के रिटर्न की बात करें तो साल 2017 में जेएसपीएल ने 180 फीसदी, टाटा स्टील ने 85 फीसदी, सेल ने 85 फीसदी, हिंडाल्को ने 72 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील ने 64 फीसदी रिटर्न दिया है.इस साल मेटल की कीमतों में जोरदार उछाल दखने को मिला.

चीन में भी मेटल उत्पादन में कटौती हुई. सरकार के एंटी डंपिंग ड्यूटी जैसे कदम से इस सेक्टर को सहारा मिला. अप्रैल-नवंबर के बीच स्टील एक्सपोर्ट 57.1 फीसदी बढ़ा है.मेटल के आउटलुक की बात करें तो 2018 में भी मेटल शेयर में तेजी संभव है. इंफ्रास्ट्रक्चर में फोकस बढ़ने से स्टील डिमांड बढ़ेगी. ऑटो कंपनियों से भी मांग में बढ़त मुमकिन है.