भारी बारिश के बाद बाढ़ से प्रभावित किसानों के हालात का जायजा लेने पहुंचे पूर्व विधायक

खबरें अभी तक। नूरपुर क्षेत्र के रिट पंचायत में भारी बारिश से छोंछ खड्ड में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों के हालात जानने के लिए पूर्व विधायक अजय महाजन पहुंचे। छोंछ खड्ड में आई बाढ़ से करीब चालीस किसानों जमीन बुरी तरह प्रभावित हुई है। जहां बाढ़ का पानी घुसने यह रेट,पत्थर बजरी और गाद भर चुकी है। इसी के चलते पूर्व विधायक ने इस क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का मुख्य रोजी रोटी का साधन खेतीबाड़ी है। लेकिन इस बाढ़ से इन किसानों की तीन सौ कनाल भूमि में लगी धान की फसल पूरी तरह खत्म हो चुकी है। नूरपुर विधायक राकेश पठानिया पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में विधायक को इन प्रभावित किसानों के साथ होना चाहिए था।

Image result for पूर्व विधायक अजय महाजन

लेकिन कहीं दिख नहीं रहे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में इस छोंछ के तटीकरण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चला हुआ था। जिसके तहत लगभग छः किलोमीटर क्षेत्र का तटीकरण का कार्य हो भी चूका था। लेकिन अब यह कार्य बंद है। उन्होंने प्रशासन से इस खड्ड के डाइवर्सन करने की बात कहीं जिससे लोगों के घरों में पैदा हुए खतरे से बचा जा सके। उन्होंने प्रभावितों को शीघ्र राहत प्रदान करने की सरकार से अपील की है।