‘हिन्दुओं के पलायन को रोकना बजरंग दल का उद्देश्य’

ख़बरें अभी तक। जम्मू कश्मीर के राजौरी, पूंछ क्षेत्र में हिन्दुओं के पलायन को रोकना बजरंग दल का उद्देश्य है. यह कहना है बजरंग दल के सह्प्रदेश मंत्री नीरज दनौरिया का, अपने बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के शुभारम्भ पर उन्होंने कहा कि बजरंग दल ने पूरे देश में साहसिक यात्रा करने का निर्णय किया है जिसके तहत वो बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा कर रहे है. इस यात्रा में प्रदेश भर से लगभग साढ़े तीन सौ लोग जा हे है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से बजरंग दल इन क्षेत्रों में रह रहे हिन्दुओं को जो भारी दबाब के बाद भी अपने स्खेत्रों में डटे है.

उन्हें यह सन्देश देना है कि वो उनके साथ है, क्यूंकि इस क्षेत्र में इस बूढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर आतंकवादियों ने चेतावनी दी थी कि कोई भी यात्री जहां ना आये लेकिन बजरंग दल ने इन आतंकवादियों की चेतावनी को चुनौती देते हुए यह यात्रा आरम्भ की थी जो २००५ से लगातार जारी है|इस यात्रा में जहां पूरे देश से हजारों की संख्या में बजरंग डल के कार्यकर्त्ता आएंगे वहीं प्रदेश से भी साढ़े तीन सौ के करीब कार्यकर्त्ता जा रहे है. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष लगभग पांच हजार कार्यकर्त्ता जायेंगे.