नॉटिंघम में भारत ने मारी बाजी, इंग्लैंड को 203 रन से हराया

खबरें अभी तक। भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 203 रन से हरा दिया. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की ये पहली जीत है। सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट इंग्लैंड ने जीते थे। भारत को नॉटिंघम में 11 साल बाद जीत मिली है। इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उसके बाद 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हार मिली थी। पिछली बार 2014 में मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था। तब धोनी ही कप्तान थे। इस टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए।

इंग्लैंड की पहली पारी 161 रन पर ऑलआउट हुई। भारत ने दूसरी पारी में 352-7 का स्कोर बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 521 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन मेजबान टीम दूसरी पारी में 317 रन पर ऑलआउट हो गई. मैच में बुमराह ने कुल 7 विकेट लिए और विराट कोहली ने 200 रन बनाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.