सड़क मार्ग पर बनी गहरी खाई हादसों को दे रही निमंत्रण

खबरें अभी तक। लोहारू मुख्य सड़क मार्ग पर माधोगढ़ घाटी में गहरी खाई पर बनी सुरक्षा दीवार मिट्टी कटाव के कारण धंस गयी है जो की हादसों को निमंत्रण दे रही है| घाटी के अंदर बनी सुरक्षा दीवार के नीचे बारिश के बाद हुए मिट्टी कटाव से गहरे गड्ढे बन गए हैं जिससे दीवार नीचे से धंस गई है| इससे सड़क के किनारों पर दरारें आ गई हैं| काफी दिनों से माधोगढ़ घाटी में बनी सुरक्षा दीवार मिट्टी कटाव के कारण धंसी हुई है लेकिन संबंधित विभाग द्वारा अब तक इसकी कोई सुध नहीं ली गई है। शायद पीडब्लूडी विभाग को हादसों का ही इंतजार है |

सतनाली-महेंद्रगढ़ मुख्य मार्ग पर सतनाली से करीब 14 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में बनी माधोगढ़ की घाटी के बीच में यह सड़क मार्ग निकलता है घाटी में सड़क के एक और ऊंचे पहाड़ है तो दूसरी और करीब 150 फीट गहरी खाई है | घाटी में सतनाली से महेंद्रगढ़ की ओर जाते समय सड़क मार्ग पर शुरू से ही तंग मोड हैं तथा इससे बिल्कुल सामने करीब 150 फीट गहरी खाई है इसमें नये चालक अक्सर धोखा खा जाते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं |

यह अति व्यस्त सड़क मार्ग है और यहां से हर रोज हजारों वाहन आवागमन करते हैं।  साथ ही भारी वाहनों का आवागमन भी लगा रहता है | ऐसे में घाटी के बीच तंग मोड़ के पास गहरी खाई पर बनी सुरक्षा दीवार जो ऊपर से तो ठीक दिखाई दे रही है लेकिन नीचे से धंसी हुई हैओर सड़क में भी दरार बनी है जो कि हादसों के निमंत्रण दे रही हैं |

पहाड़ों के बीच तंग मोड पर वाहन चालक को सामने का नजर नहीं आता है ऐसे में साइड लेते समय अगर वह इस जर्जर दीवार के पास से निकलता है तो दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता | प्रशासन इस मामले को गंभीरता से न लेकर किसी हादसों का इंतजार कर रहा है। हमारी मांग है कि इसे जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये।