केंद्र सरकार ने बदला फैसला, पिछले साल की तरह ही होगी NEET की परीक्षा

खबरें अभी तक। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश के NEET  परीक्षा साल में दो बार और सिर्फ ऑनलाइन मोड से कराने का फैसला बदल दिया है. तमाम विरोध के बाद अब NEET परीक्षा पिछले साल की तरह ही आयोजित करने का फैसला लिया गया है. पिछले महीने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि नवगठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) साल में दो बार राष्ट्रीय योग्यता सह-प्रवेश परीक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य का आयोजन करेगी. उन्होंने घोषणा की थी कि NTA द्वारा ली जाने वाली सारी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी.