पूरे देश में निकाली जाएगी पूर्व पीएम वाजयेपी की अस्थि कलश यात्रा, आज पीएम मोदी सौपेंगे अस्थि कलश

खबरें अभी तक। हरिद्वार के बाद अब पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की कलश यात्रा निकाली जाएगी। ताकि पूरा देश अनको श्रद्धांजलि दे सके। पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी की अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को सभी राज्यों के पार्टी प्रदेश अध्यक्षों को अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश सौपेंगे। अस्थि कलश यात्रा के साथ ही पूरे देश में श्रद्धांजलि सभाओं का भी आयोजन भी किया जाएगा। इसे राजनीतिक नजरिए से भी देखा जा रहा है।

Image result for पूरे देश में निकाली जाएगी अस्थि कलश यात्रा,

भाजपा की ओर जारी बयान में कहा गया है कि अस्थि कलश यात्रा के माध्यम से आम लोगों को अपने प्रिय नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने का मौका मिलेगा। इसके लिए पार्टी के सभी राज्य इकाई को विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। बुधवार को अस्थि कलश लेकर सभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने राज्यों में जाएंगे। इसके बाद वहां राजधानी के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा और श्रद्धांजलि सभाओं के बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को संबंधित राज्यों की पवित्र नदियों में प्रवाहित किया जाएगा।