हिमाचल में सरकार की नई पहल, छात्रों का होगा रूटिन मेडिकल चैक अप

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में छात्रों का राज्य सरकार नियमित मेडिकल चैकअप  करवाने का फैसला किया है। सोमवार को नशे के खिलाफ चंडीगढ़ में 6 पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी। वे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए थे।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार छात्रों की नियमित चिकित्सीय जांच प्रणाली विकसित करने पर विचार कर रही है। साथ ही नशीले पदार्थों के उन्मूलन के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने एवं प्रभावी ढंग से लागू करने की जरूरत है।

जयराम ठाकुर ने कहा स्कूली विद्यार्थियों की नियमित तौर पर चिकित्सीय की जाएगी, जिससे कि नशे के लक्षणों का पता लगा कर समय रहते इलाज किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित सूचना के आदान-प्रदान के लिए एक प्रभावी प्रणाली का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके